फिजा ने जब कोई खुशबू बखेरी है ,
हवा जब मस्त हो कर गुनगुनाई है ,
मुझे उस वक़्त तेरी याद आई है .
चमन को जब बहारों ने सजाया है ,
किसी गुल ने जब हज़ारों को लजाया है ,
कली जब फूल बन कर मुस्कराई है ,
थामा जब किसी ने रेशमी आँचल ,
गुलाबी जब हुए रुखसार के बादल ,
किसी ने जब हया से नज़र जुकाई है ,
मुझे उस वक़्त तेरी याद आई है .
तेरी याद ,तेरी याद और सिर्फ तेरी याद ,
हमेशा दिल के पास रहती है तेरी याद ,
जब भी खुदा से की है कोई फ़रियाद ,
मुझे उस वक़्त तेरी याद आई है .
Nice one..
ReplyDeletethanxx for the comment..but can u plz write ur identity and ur suggestions too....it wud encourage me to write better..
ReplyDelete