Wednesday, October 20, 2010

आज भी मुझे इंतज़ार है..












इतनी दूर चले आये हैं हम...


पहले बने दोस्त और फिर उससे बहुत ज्यादा...


धीरे धीरे इतने करीब आ गए...


तुमने दे दिए तुमसे प्यार करने के सारे अधिकार..


और उसके बाद सिर्फ इंतज़ार....


इतने सालों बाद भी है मुझे सिर्फ  इंतज़ार...


 तुम्हारी एक झलक पाने का इंतज़ार...


तुम्हे करीब से देखने का इंतज़ार..


तुम्हे छू कर  महसूस करने का इंतज़ार..


तुम्हारे कंधे पे सर रखके घंटो बातें करने का इंतज़ार...


तुम्हारे साथ हँसते हँसते  आंसू आ जाने का इंतज़ार..


तुम्हारे साथ हर बात बांटने का इंतज़ार...


तुम्हारी हर बात सुनने का इंतज़ार...


तुमसे रूठने का इंतज़ार..


तुम्हारे मानाने का इंतज़ार...


तुमसे लड़ने का इंतज़ार..


तुमसे जिद्द करने का इंतज़ार...


और आखिर...


तुम्हारे हो जाने का इंतज़ार....


अब खत्म करो ये इंतज़ार....


और आ जाओ...


दे दो जो मेरा है..
और वो हो तुम...


मेरा पहला और आखरी प्यार....


!!!HONEY!!!



No comments:

Post a Comment